‘राहुल गांधी पर इनाम होना चाहिए, वे हैं देश के नंबर-1 आतंकी’, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का विवादित बयान

‘राहुल गांधी पर इनाम होना चाहिए, वे हैं देश के नंबर-1 आतंकी’, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का विवादित बयान

Ravneet Singh Bittu Statement: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में एक विवादित बयान देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘देश का नंबर वन आतंकवादी’ करार दिया। यह बयान राहुल गांधी के अमेरिका में सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान के संदर्भ में आया है, जिससे भारतीय राजनीति में नया विवाद उठ खड़ा हुआ है।

राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की- बिट्टू

रवनीत सिंह बिट्टू ने भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है। सिख किसी पार्टी से जुड़े नहीं होते और राहुल गांधी ने उन्हें भड़काने का काम किया है। उनके इस प्रयास को देखते हुए, मैं मानता हूँ कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी हैं।" बिट्टू ने राहुल गांधी के बयान को ‘चिंगारी भड़काने’ की कोशिश करार दिया और कहा कि यह बयान समाज में फूट डालने की एक कोशिश है।

बिट्टू ने राहुल गांधी को दी चुनौती

बिट्टू ने अपने बयान में एक चुनौती दी, “मैंने चैलेंज किया है कि कोई सिख जो यहाँ खड़ा है और किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है, वह यह कह दे कि भागलपुर में किसी ने उन्हें कड़ा या पगड़ी पहनने से रोका। अगर ऐसा कोई कह दे, तो मैं मान लूंगा कि राहुल गांधी सही कह रहे हैं। राहुल गांधी ने पहले मुस्लिमों को भड़काने की कोशिश की, और अब सिखों के बीच फूट डालने की कोशिश की है।”

राहुल गांधी के बयान आतंकवादियों के बयानों से मेल खाते है

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी के बयान उस समय के आतंकवादियों के बयानों से मेल खाते हैं, जो बम और बारूद बनाने की बातें करते हैं। बिट्टू का कहना है कि राहुल गांधी का समर्थन करने वाले अलगाववादी तत्व उनकी बातों को सराहते हैं, और इसीलिए उन्हें ‘देश के नंबर वन आतंकवादी’ करार दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को पकड़ने के लिए सबसे बड़ा इनाम घोषित किया जाना चाहिए।

बिट्टू ने राहुल की भारतीयता पर भी उठाए सवाल

बिट्टू ने राहुल गांधी की भारतीयता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मेरे ख्याल से राहुल गांधी को भारतीयता से प्यार नहीं है। उन्होंने अधिकतर समय विदेश में बिताया है और उनके दोस्त तथा परिवार वहीं पर हैं। इस वजह से, उन्हें अपने देश से उतना प्यार नहीं है। राजनीति में रहते हुए भी उन्होंने कभी नहीं समझा कि मजदूरों की मुश्किलें क्या होती हैं। आज भी, विपक्ष के नेता बनकर वह केवल फोटो खिंचवाने के लिए इधर-उधर घूमते हैं, जिससे उनका मजाक बनता है।”

राहुल गांधी के अमेरिका यात्रा के बयान

रवनीत सिंह बिट्टू का यह बयान राहुल गांधी के अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए बयान के बाद आया है। वर्जीनिया में भारतीय अमेरिकी समुदाय के साथ बातचीत करते हुए, राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि RSS कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत में यह लड़ाई तय करने की है कि क्या एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं, और क्या एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है या नहीं।

रवनीत सिंह बिट्टू का यह बयान राहुल गांधी के बयानों के खिलाफ एक तीखी प्रतिक्रिया है और इससे भारतीय राजनीति में नया विवाद उठ सकता है।

Leave a comment