
Madhya PradeshElections: मध्य प्रदेश में चुनावों की घोषणा के बाद राजनीति गरमा गई है।मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के रवैये पर SPप्रमुख अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई है। उन्होंने आपत्ति जताई है कि यह गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर है, राज्य स्तर पर नहीं, ऐसी जानकारी हमें पहले से नहीं थी।
अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर भारत का कोई गठबंधन नहीं है तो हमारी पार्टी के लोग कभी हमसे मिलने नहीं जाते और न ही हम लोगों को कभी सूची देते। कांग्रेस। अगर गठबंधन सिर्फ उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए है तो इस पर विचार किया जाएगा।
'हमने कांग्रेस को साफ-साफ बता दिया था'
मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच बिगड़ते रिश्तों पर SPप्रमुख अखिलेश ने साफ कहा कि अगर हमें पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो हम न तो बैठक में जाते और न ही कांग्रेस नेताओं का फोन उठाते। हमने कांग्रेस को साफ-साफ बता दिया था कि मप्र में कब-कहां हमारे उम्मीदवार जीते और कहां-कहां हम नंबर 2 पर रहे, लेकिन जब लिस्ट आई तो देखा कि उन्होंने सब कुछ घोषित कर दिया है।
पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री (कमलनाथ) और उनसे पहले मुख्यमंत्री रहे (दिग्विजय) ने हमारे साथ बैठक बुलाई थी। उस बैठक में उन्होंने समाजवादी पार्टी से पूछा था कि हमारा प्रदर्शन कैसा रहा और SPके विधायक किस समय और कहां से जीते थे। और कहां हम दूसरे नंबर पर थे? उन्होंने हमसे इस बारे में पूरी जानकारी ली थी।
मुझे पूरी रात बैठाए रखा और एक भी टिकट नहीं दिया-अखिलेश
SPप्रमुख ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेताओं और SPनेताओं को रात एक बजे तक बैठाए रखा और उनसे बातचीत की। इसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी के लिए 6 सीटों पर विचार करेगी। लेकिन जब सूची आई तो उसमें एक भी SPउम्मीदवार को जगह नहीं दी गई।
'UPमें विचार किया जाएगा'
SPमुखिया ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने कहा कि गठबंधन नहीं है तो हम मान लेते हैं कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है। साथ ही, अखिलेश ने साफ कर दिया कि अगर गठबंधन सिर्फ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए है तो इस पर विचार किया जाएगा।
SPने भी MPमें 22उम्मीदवार उतारे
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने भी कल यानी बुधवार को एमपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी। इस बार पार्टी ने 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
Leave a comment