Chandigarh Mayor Election पर SC के फैसले के बाद CM केजरीवाल ने भरी हुंकार, BJP पर साधा निशाना

Chandigarh Mayor Election पर SC के फैसले के बाद CM केजरीवाल ने भरी हुंकार, BJP पर साधा निशाना

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह द्वारा घोषित नतीजों को अवैध बताते हुए रद्द कर दिया और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को नया मेयर घोषित कर दिया।कोर्ट के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट का फैसला भारत गठबंधन के लिए बड़ी और अहम जीत है। केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चंडीगढ़ चुनाव के दौरान वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और सब कुछ कैद हो गया।

ये चुनाव चोरी कर लिया गया था- केजरीवाल

केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने ये चुनाव चुराया है, हमने उनसे छीना है। हमने हार नहीं मानी, हम अंत तक लड़ते रहे। केजरीवाल ने कहा कि गलत तरीके से भारतीय गठबंधन के उम्मीदवार को चुनाव में हारा हुआ घोषित कर दिया गया और बीजेपी उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया गया। यह भारत गठबंधन की पहली जीत है और इसका काफी महत्व है। केजरीवाल ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि बीजेपी को हराया नहीं जा सकता, उनके लिए ये बड़ा संकेत है कि एकता और मेहनत से आप बीजेपी को हरा सकते हैं। आज चंडीगढ़ की जनता की जीत हुई है।

बीजेपी पर निशाना, सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुत तेजी से सुनवाई की और आज नतीजा घोषित कर दिया। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। हम सुप्रीम कोर्ट को बहुत धन्यवाद देते हैं। जब तमाम संस्थाओं को कुचला जा रहा है तो सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला बेहद अहम है। ये लोग देश की जनता को चुनौती दे रहे हैं और कह रहे हैं कि आपके वोट की जरूरत नहीं है, हमें 370 सीटें मिल रही हैं। अगर किसी भी देश में कोई पार्टी साफ-साफ कहने लगे कि हमें वोट नहीं चाहिए तो यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है।

पंजाब में कोई गठबंधन नहीं

मेयर चुनाव पर बयान के साथ-साथ केजरीवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय गठबंधन के सीट बंटवारे के मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि पंजाब की सीटों पर चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा। वहीं, बाकी सभी जगहों पर गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है।

Leave a comment