पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर हमला या अफवाह? IAEA ने रेडिएशन लीक पर दिया जवाब

पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर हमला या अफवाह? IAEA ने रेडिएशन लीक पर दिया जवाब

Pakistan's Kirana Hills: हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बाद 10मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते पर सहमति बनी। इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों, विशेष रूप से सरगोधा के नजदीक किराना हिल्स में स्थित कथित परमाणु सुविधा को निशाना बनाया, जिससे रेडिएशन लीक की स्थिति उत्पन्न हुई। इन दावों ने क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी थी। लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट बयान जारी किया है। IAEA ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के किसी भी परमाणु केंद्र से रेडिएशन रिसाव की कोई घटना नहीं हुई।

रेडिएशन लीक की अफवाहों पर बोला IAEA

ऑपरेशन सिंदूर के बाद  सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि सरगोधा के पास किराना हिल्स, जहां कथित तौर पर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का भंडार है, को भी निशाना बनाया गया। दावा किया गया कि इन हमलों के कारण रेडिएशन लीक हुआ लेकिन अब इन अफवाहें पर IAEA का एक बयान सामने आया है। 14मई को IAEA ने इन दावों को स्पष्ट रूप से खारिज किया।

IAEA के प्रवक्ता फ्रेडरिक डाल ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' और 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के सवालों के जवाब में कहा 'उपलब्ध जानकारी के आधार पर, पाकिस्तान में किसी भी परमाणु सुविधा से कोई रेडिएशन लीक, उत्सर्जन या रिसाव नहीं हुआ है।" IAEA ने यह भी बताया कि उनके इमरजेंसी और इवेंट सेंटर को पाकिस्तान से किसी परमाणु घटना की सूचना नहीं मिली। यह बयान उन अटकलों को खारिज करता है जो रेडिएशन लीक के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की थ्योरी से जोड़ी जा रही थीं।

भारतीय पक्ष ने क्या कहा?

भारतीय वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने भी इन अफवाहों को निराघार बताया है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने 13मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'हमारी सैन्य कार्रवाई पूरी तरह से पारंपरिक थी और आतंकी ठिकानों तक सीमित थी।' वहीं, डीजी एयर ऑपरेशंस, एयर मार्शल एके भारती ने कहा 'किराना हिल्स में कोई लक्ष्य नहीं चुना गया।' भारतीय पक्ष ने जोर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई था, न कि पाकिस्तान की परमाणु क्षमता को नुकसान पहुंचाना।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय संगठन है। जो वैश्विक परमाणु सुरक्षा और रेडिएशन की निगरानी करती है। इसकी स्थापना 29 जुलाई 1957 को हुई थी और इसका मुख्यालय ऑस्ट्रिया के वियना में है।

Leave a comment