क्या TMC में सब कुछ ठीक है? सांसद आपस में भिड़े, लीक वीडियो और चैट्स ने खोली अंदरूनी कलह

क्या TMC में सब कुछ ठीक है? सांसद आपस में भिड़े, लीक वीडियो और चैट्स ने खोली अंदरूनी कलह

TMC MP Clash: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो सांसदों के बीच हुई बहस और धक्का-मुक्की का वीडियो सामने आया है। ये घटना 4अप्रैल 2025को दिल्ली के चुनाव आयोग कार्यालय की बताई जा रही है। वहां पार्टी सांसद एक ज्ञापन देने पहुंचे थे। तभी दो नेताओं के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।

BJPने वीडियो और चैट्स किए सार्वजनिक

BJPआईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस घटना से जुड़ा वीडियो और व्हाट्सएप चैट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए। उन्होंने कहा कि ये TMCमें गहरी फूट का सबूत है। मालवीय के अनुसार, पार्टी ने सांसदों को संसद कार्यालय में दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर के लिए बुलाया था। लेकिन एक सांसद सीधे चुनाव आयोग पहुंच गया। इससे दूसरा सांसद नाराज हो गया और विवाद शुरू हो गया।

मालवीय ने बताया कि ये मामला ममता बनर्जी तक पहुंच गया है। उन्होंने दोनों सांसदों को शांत रहने को कहा है। हालांकि विवाद यहां नहीं रुका। TMCके व्हाट्सएप ग्रुप में भी बहस जारी रही। चैट्स में एक 'वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी' का भी जिक्र हुआ, जो रहस्य बना हुआ है।

कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच विवाद

लीक चैट्स में वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने एक महिला नेता पर तंज कसा। कीर्ति आजाद ने उन्हें संयम बरतने की सलाह दी और कहा कि वे बचकाना व्यवहार न करें। इस पर बनर्जी ने आजाद पर पलटवार किया और कहा कि वे दुर्गापुर जाकर उनकी असलियत सामने लाएंगे।

पार्टी ने मानी गलती, सौगत रॉय ने दी प्रतिक्रिया

TMCसांसद सौगत रॉय ने इस पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप चैट्स लीक होना और कल्याण बनर्जी की भाषा दोनों ही गलत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी नेतृत्व इस मुद्दे को गंभीरता से लेगा और जरूरी कार्रवाई करेगा।

ये मामला अब TMCकी आंतरिक एकता पर सवाल खड़ा कर रहा है। साथ ही BJPको ममता बनर्जी की पार्टी पर निशाना साधने का मौका भी मिल गया है।

Leave a comment