'पहले पूछा कौन हो, फिर चलायी गोली', महिला पर्यटक ने बताया दिल दहला देने वाला मंजर

'पहले पूछा कौन हो, फिर चलायी गोली', महिला पर्यटक ने बताया दिल दहला देने वाला मंजर

Jammu-Kashmir, Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ हालिया आतंकी हमला पूरे देश को हिला देने वाला है। जहां लोग सुंदर वादियों का आनंद लेने पहुंचे थे, वहीं आतंकियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है। 12से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूत्रों के हवाले से इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है।

बता दें कि, एक महिला पर्यटक, जो इस हमले की चश्मदीद गवाह है, ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। महिला ने बताया कि आतंकी सबसे पहले लोगों से उनका नाम और धर्म पूछ रहे थे। इसके बाद उन्होंने गोली चलाई। महिला ने कहा कि वह अपने पति के साथ भेलपूड़ी खा रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति उनके पास आया। उसने पति की ओर इशारा करते हुए पूछा, "क्या ये मुस्लिम नहीं है?" फिर उसने पति को गोली मार दी। महिला ने बताया कि आतंकी ने उसकी कलाई में चूड़ा देखा और अंदाजा लगाया कि वे गैर-मुस्लिम हैं।

3से 5मिनट तक चली गोलियों की बौछार

जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने 3से 5मिनट तक लगातार फायरिंग की। इसके बाद वे भाग निकले। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सेना और पुलिस कर रही संयुक्त ऑपरेशन

ऑपरेशन में भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, स्पेशल फोर्सेस, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं। पूरे इलाके में सख्त निगरानी रखी जा रही है ताकि आतंकियों को जल्द पकड़ा जा सके।

ये हमला एक बार फिर दिखाता है कि कैसे धर्म के नाम पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही, ये सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल जांच एजेंसियां हर पहलू की जांच कर रही हैं।

Leave a comment