
नई दिल्ली:भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज एकतरफा अंदाज में जीत ली है। यहां 3-0से खिलाड़ियों को साफ करने के बाद अब भारतीय टीम t20सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है। 27जनवरी से यह घमासान शुरू हो रहा है।दोनों टीमों के बीच अब तक t20इंटरनेशनल में कड़ी टक्कर देखी गई है। भारत और न्यूजीलैंड ने आपस में 22 t20मैच खेले हैं, इनमें 10मैचों में भारत ने जीत हासिल की है जबकि नौ मैच कीवी टीम ने जीते हैं। वही एक मैच टाई रह गया और 2मैचों में टाई के बाद नतीजा निकला है।
बता दे की t20सीरीज का पहला मैच 27जनवरी को खेला जाएगा। वही इसका दूसरा मैच 29जनवरी को खेला जाएगा।इसके अलावा तीसरे मैच की बात करें तो यह तीसरा मैच 1फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड टीम सीरीज के सभी मुकाबले लाइव टेलीविजन कास्ट स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों का प्रदर्शन हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध होगा। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच पिछले साल t20वर्ल्ड कप के ठीक बाद तीन मैचों की t20सीरीज खेली गई थी। जिसका दो मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया था। नई टीम इंडिया ने एक मुकाबला जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
दोनों टीमों की स्क्वाड?
टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर
Leave a comment