दंतेवाड़ा में गरजे अमित शाह, बोले - चैत्र नवरात्र तक नक्सलियों का होगा सफाया

दंतेवाड़ा में गरजे अमित शाह, बोले - चैत्र नवरात्र तक नक्सलियों का होगा सफाया

Amit Shah In Dantewada: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बस्तर अब लाल आतंक से आज़ादी की दहलीज पर है। उन्होंने भरोसा जताया कि अगली चैत्र नवरात्र तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

शाह ने कहा, “अब वो दिन चले गए जब यहां गोलियों की आवाजें आती थीं और बम धमाके होते थे। मैं एक बार फिर अपील करता हूं कि जो लोग अभी भी हथियार उठाए हुए हैं, वे मुख्यधारा में लौट आएं। किसी भी नक्सली की मौत पर किसी को खुशी नहीं होती।”

बस्तर देख रहा है विकास की नई रोशनी

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में बस्तर के विकास की भी बात की। उन्होंने कहा, “यह इलाका अब उस बदलाव को देख रहा है जो पिछले 50सालों में नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बस्तर को नक्सलमुक्त बना रही है। यह क्षेत्र अब एक नए स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है।”

बाबू जगजीवन राम को दी श्रद्धांजलि

अपने भाषण में शाह ने बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर याद किया। उन्होंने कहा, “बाबूजी ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और आज़ाद भारत के विकास में उनका योगदान अमूल्य रहा।”

मुख्यमंत्री का भरोसा: मां दंतेश्वरी की कृपा से होगा लक्ष्य पूरा

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह ने देशभर से 2026तक नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प लिया है। इस दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है। मां दंतेश्वरी की कृपा से यह संकल्प जरूर पूरा होगा।”

अब सिर्फ 6जिले बचे, 350से ज्यादा नक्सली मारे गए

बीजेपी सरकार के आने के बाद राज्य में नक्सल विरोधी अभियान तेज़ हुआ है। अब तक 350से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर बस्तर इलाके से थे। हाल ही में 29मार्च को हुई दो मुठभेड़ों में 18नक्सली मारे गए, जिनमें 11महिलाएं शामिल थीं।

अमित शाह ने बताया कि पहले देश में 12 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित थे। अब यह संख्या घटकर केवल 6 रह गई है। सरकार का लक्ष्य है कि जल्द ही ये जिले भी नक्सलमुक्त हो जाएं।

Leave a comment