Terrorist Killed In POK: भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी ढेर, लश्कर-ए-तैयबा से था कनेक्शन

Terrorist Killed In POK: भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी ढेर, लश्कर-ए-तैयबा से था कनेक्शन

Terrorist Killed In POK: भारत में मोस्ट वांटेड एक आतंकवादी की शुक्रवार (8 सितंबर) को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मारा गया आतंकी रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था। आतंकी रिजाय अहमद कई आतंकी वारदातों में शामिल था। उसने इसी साल जनवरी में राजौरी जिले के डांगरी गांव में हुए आतंकी वारदात को अंजाम दिया था। वह इस आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य लोग घायल हुए थे।

भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी ढेर

जानकारी के अनुसार, इसी साल राजौरी जिले के ढांगरी गांव में आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता रिजाय अहमद को मौत की नींद सुला दिया है। बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा से जुडे यह आतंकी को अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई है। मूल रूप से जम्मू क्षेत्र का रहने वाला अहमद 1999 में सीमा पार से घुसपैठ कर गया था उसे पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों में आतंकवाद के पुन: पैर पसारने के पीछे का दिमाग माना जाता था। वहीं रावलकोट इलाके में अल-कुदुस मस्जिद के अंदर सुबह की नमाज के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी।

लश्कर-ए-तैयबा का था खासम-खास

रिपोर्ट के अनुसार, अहमद ज्यादातर मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा बेस कैंप से काम करता था, लेकिन हाल ही में रावलकोट में स्थानांतरित हो गया था। वह लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य कमांडर सज्जाद जाट का करीबी सहयोगी था और संगठन के फाइनेंस की देखभाल भी करता था। वह पाकिस्तान से संचालित होने वाले विभिन्न आतंकी संगठनों का चौथा शीर्ष कमांडर था जिसे इस साल मार गिराया गया।

Leave a comment