Reasi Attack: आसमान में ड्रोन...जमीन पर सेना और CRPF की 11 टीमों ने जंगल को घेरा, नहीं बच पाएंगे रियासी के हमलावर

Reasi Attack: आसमान में ड्रोन...जमीन पर सेना और CRPF की 11 टीमों ने जंगल को घेरा, नहीं बच पाएंगे रियासी के हमलावर

Reasi Bus Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। हमले के पीछे के दोषियों की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए सेना और सीआरपीएफ की 11 टीमें मिलकर काम कर रही हैं। आतंकियों की तलाश के लिए जंगल को घेरने के लिए कमांडो और ड्रोन तैनात किए गए हैं। यह घटना रविवार की है जब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था।

आपको बता दें कि आतंकियों ने शिव खोड़ी मंदिर से माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी। करीब 41 लोग घायल हो गए। घटना में बचे लोगों ने बताया था कि मुंह पर कपड़ा बांधे लोगों ने अचानक बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी।जिससे ड्राइवर की मौत हो गई और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आतंकी तब तक फायरिंग करते रहे जब तक बस खाई में नहीं गिर गई। इस घटना में 3 साल के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। जिसे पिछले साल भारत सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था।

जारी है सर्च ऑपरेशन

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक घटना में शामिल आतंकी अभी भी जंगल में छिपे हुए हैं। जिसके चलते राजौरी और रियासी के पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। इसके अलावा एजेंसी की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि इस पूरी घटना को अंजाम देने में तीन से चार लोग शामिल थे। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ सुराग मिले हैं। इसे जानने के लिए अलग-अलग मोर्चों पर एक साथ काम किया जा रहा है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। खबर ये भी है कि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। हालांकि जांच में जुटी टीम का कहना है कि घने जंगल में चुपचाप रहने के कारण उन्हें बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इस समय जंगल में आग लगने का भी खतरा रहता है। छिपने की जगह भी है। अभी भी 11 टीमें जांच में जुटी हैं।

 

Leave a comment