
नई दिल्ली: भारतीय टीम के जाबाज यानि की रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। भारतीय टीम बांग्लादेश के हाथों पहले ही वनडे सीरीज गंवा चुके है और अब उसकी नजर 14 दिसंबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर टीकी हुई है। इसके अलावा बांग्लादेश से लौटने के बाद भारतीय टीम घरेलू सीजन में बिजी हो जाएगी। इसके साथ ही भारतीय टीम को अगले 3 महीनों में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है। वहीं जानकरी के मुताबिक टी20 टीम से रोहित और कोहली सहित कई सीनियर्स की छुट्टी हो सकती है और उन्हें वनडे और टेस्ट पर फोकस करने के लिए कहा जा सकता है।
टी20 में बदलाव की योजना
बता दें कि अगला टी20 विश्व मैच 2024 में खेला जाएगा, जिसे ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई नई टीम तैयार करने पर विचार कर रही है, जिसकी शुरूआत घरेलू सीजन से हो सकती है। जानकारी के मुताबिक हार्दिक पड्या घरेलू सीजन में टी20 सीजन में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। इसके अलावा रोहित वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते है।वहीं पंड्या की कप्तानी में भारत ने हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है। तभी से उन्हें टी20 का कप्तान बनाए जाने की मांग तेज हो गई थी।
कोहली वर्कलोड के कारण हुए टीम से बाहर
वहीं विराट कोहली ने इस साल हुए टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद इसकी संभावना है कि बाकी दोनों फॉर्मेट को देखते वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टी20 टीम से बाहर बैठ सकते है। भारत जनवरी में श्रीलंका के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड के मेजबानी के बाद फरवरी में भारत चार टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। भारत 3 जनवरी को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा।
Leave a comment