Saff Championship: जंग का मैदान बना फुटबॉल ग्राउंड, भारत के साथ भिड़े इस देश के खिलाड़ी

Saff Championship: जंग का मैदान बना फुटबॉल ग्राउंड, भारत के साथ भिड़े इस देश के खिलाड़ी

बेंगलुरु:  इन दिनों भारत में सैफ चैंपियनशिप चल रही है। बीते दिन भारत का मुकाबला कुवैत के साथ था। यह मैच का बेहद रोमांच से भरा हुआ था। यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। वहीं दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी-अपनी जगह पक्की कर चुक है। साथ ही मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों की गहमागहमी देखने को मिली है।

जानकारी के अनुसार मैच के 88वें मिनट में कुवैत के खिलाड़ी अलकल्लाफ ने भारतीय मिडफील्डर सहल समद को धक्का दिया है। उसके बाद भारत के रहीम अली ने अलकल्लाफ को धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंजुरी टाइम में गोल करके भारत का खाता खोला दिया था। साथ ही मैच में 1-0 से बढ़त बना ली। इसके साथ ही अधिकारियों से बहस करने के लिए रेड कार्ड भी दिया है।

वहीं दूसरे हाफ में अतिरिक्त समय में अनवर अली के आत्मघाती गोल का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। जिसके यह मुकाबला एक-एक की बराबरी पर खत्म हो गया। दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गई है। गुप्र में बेहतर गोल औसत होने के आधार पर कुवैत शीर्ष पर रहा। वहीं भारत दूसरे स्थान पर मौजूद है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला लेबनान से होगा।  

Leave a comment