
Missile Defense System: इजराइल-ईरान के मिसाइल अटैक के बाद से पूरी दुनिया में तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। इसी बीच भारत की सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और इजराइल की अग्रणी एयरोस्पेस व रक्षा कंपनी इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने एक संयुक्त उद्यम कंपनी (JVC) की स्थापना की घोषणा की है। इस कंपनी का नाम BELIAIAerosystems Pvt Ltd है।
BELIAIकंपनी का जॉइंट वेंचर
बीईएल की बेंगलुरू मुख्यालय ने आज यानी गुरुवार को इस कंपनी को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रजिस्टर्ड ऑफिस के साथ यह जॉइंट वेंचर कंपनी भारत के रक्षा बलों की मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) प्रणालियों को दीर्घकालिक उत्पाद समर्थन प्रदान करने के लिए एकल संपर्क बिंदु (SPOC) होगी।
उन्होंने कहा कि 'यह साझेदारी दोनों कंपनियों के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। जिनका रणनीतिक कार्यक्रमों के लिए सहयोग का लंबा इतिहास रहा है। BELऔर IAIतीनों सेनाओं के लिए कई संयुक्त कार्यक्रमों पर सहयोग कर रहे हैं।'
क्या है MRSAM?
BEL की तरफ से कहा गया कि जॉइंट वेंचर कंपनी की स्थापना देश की MRSAM वायु रक्षा प्रणालियों के लिए की गई है। इसके लिए तकनीकी और रखरखाव संबंधी समर्थन प्रदान करने के लिए की गई है। जॉइंट वेंचर की इस कंपनी से BELऔर IAIदोनों की क्षमताओं का फायदा मिलेगा।
आपको बता दें, MRSAM एक एडवांस पाथ ब्रेकिंग एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। यह कई प्रकार के हवाई खतरों से सुरक्षा प्रदान करता है। यह संयुक्त रूप से IAI और DRDO द्वारा भारत के रक्षा बलों के लिए विकसित किया गया था। वर्तमान में भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और इजरायली रक्षा बलों द्वारा भी उपयोग किया जाता है।
Leave a comment