Rain Alert: भारी बारिश के चलते अब तक 8 लोगों की गई जान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert:  भारी बारिश के चलते अब तक 8 लोगों की गई जान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Updates:  दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मानसून जहां एक तरफ राहत लेकर आया है। वहीं दूसरी तरफ लोगों के लिए भारी बारिश आफत बनते दिख रही है। राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार को हुई बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया। मानसून के पहले दिन लगातार तीन घंटे तक दिल्ली में बारिश हुई, जो पिछले 88 सालों में इस महीने हुई सबसे ज्यादा बारिश है। इसकी वजह से दिल्ली कई लोगों की मौत हो गई है।

बता दे कि भारी बारिश से अब तक दिल्ली में 5 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई है। इस हादसे में छह लोग घायल भी हुए है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी के रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में 39 साल के एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं न्यू उस्मानपुर इलाके में बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की जान चली गई। पुलिस के अनुसार उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक अंडरपास में जमा बारिश के पानी में डूबने से 20 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई।

सरकार की लापरवाही

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के खोदना गांव में बारिश के बाद निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में छह बच्चे दब गए, जिसमें से तीन की दर्दनाक मौत हुई है। मृतक बच्चे गर्मी की छुट्टियां होने के चलते अपने नानी के घर आए थे। इसके अलावा मानसून की पहली बारिश ने सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। दरअसल कर्नाटक के मंगलुरु में भारी बारिश के बीच बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिरने के बाद उसके संपर्क में आए दो ऑटो चालकों की मौत हो गई है। वहीं IMD के द्वारा कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।  

Leave a comment