IND vs SA: मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान समेत फिरकी के जादूगर हुए टीम से बाहर

IND vs SA: मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान समेत फिरकी के जादूगर हुए टीम से बाहर

नई दिल्ली:  9 जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में दोनों देशों के बीच 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच पहला मैच राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमें दिल्ली पहुंच गई है। इसी बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टी-20 सीरीज के कप्तान के एल राहुल टीम से बाहर हो गए है। इस खबर पर बीसीसीआई ने मुहर लगाई है।

बीसीसीआई मे ट्वीट करते हुए कहा कि केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल राइट ग्रोइन इंजरी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि कुलदीप यादव कल शाम नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान दाहिने हाथ में चोट लगने के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

अब भारतीय टीम की जिम्मेदारी ऋषभ पंत की दी गई है। टीम इंडिया में कप्तानी भार पंत को दिया है। पहले उन्हें टीम का उपकप्तान बनया गया था। वहीं राहुल के बाहर होने के बाद उन्हें कप्तान बना दिया है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को टीम के कप्तान बनाया गया है। केएल राहुल और कुलदीप यादव की जगह किसी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल नहीं किया है। दोनों क्रिकेटर अब एनसीए को रिपोर्ट करेंगे, जहां मेडिकल टीम उनका आगे आकलन करेगी और इलाज के भविष्य के बारे में फैसला करेगी।

Leave a comment