
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की सूची जारी कर दी गई है। सूची के जारी होने से भारत में मायूसी छाई छा गई है। साथ ही भारत के खिलाडियों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि सूची में कुश्ती को बाहर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ शूटिंग को शामिल कर लिया गया है। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स की सूची जारी की गई है।
सूची में ये गेम्स शामिल
हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की सूची जारी हुई है। जिसमें वो सभी गेम्स के नाम शामिल है जो 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होगे। वहीं इस सूची में एक्वेटिक्स (तैराकी, पैरा तैराकी और गोताखोरी),एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स, बैडमिंटन, 3x3 बास्केटबॉल, 3x3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, मुक्केबाज़ी, वॉलीबॉल, कोस्टल रोइंग, क्रिकेट T20 (महिला), साइक्लिंग (बीएमएक्स) साइक्लिंग (माउंटेन बाइक), साइक्लिंग (रोड), साइक्लिंग (ट्रैक और पैरा ट्रैक), गोल्फ़, जिम्नास्टिक (आर्टिस्टिक), हॉकी, लॉन बाउल्स और पैरा लॉन बाउल्स, नेटबॉल, रग्बी सेवन्स, शूटिंग और शूटिंग पैरा स्पोर्ट,स्क्वाश,टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस ट्रायथलॉन और पैरा ट्रायथलॉन,वेटलिफ़्टिंग और पैरा पावरलिफ़्टिंग शामिल है।
इस देश में होगी गेम्स
इसके अलावा तीरंदाज़ी और जूडो को भी कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल नहीं करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले तीरंदाज़ी खेल 1982 और 2010 में केवल दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा रहा है।बता दें कि 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारिया शुरू हो गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में खेल का 23वां सीजन होगा। जो 2026 में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई में विक्टोरिया में खेला जाएगा।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता लिस्ट
22 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत।
16 रजतः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरुष हॉकी टीम।
23 कांस्यः गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान।
Leave a comment