स्पेस में फिर एक बार लहराएगा भारत का झंडा, शुभांशु शुक्ला के हाथ में होगी देश की शान

स्पेस में फिर एक बार लहराएगा भारत का झंडा, शुभांशु शुक्ला के हाथ में होगी देश की शान

Axiom Mission 4: इंडिया फिर एक बार स्पेस में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। इस बार भारत के शुभांशु शक्ला के हाथों में होगी भारत की शान, उनके द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले फेमस एक्सिओम-4मिशन 10जून मंगलवार की सुबह अमेरिका के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरेगा। भारतीय टाईम लाईन के अनुसार यह मिशन सुबह 6बजकर 12मिनट पर होगा। जिसके तहत X-4चालक ग्रुप नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से SpaceX ड्रैगन अंतरिक्ष यान में बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरेगा।

चार देशों ने देखा एक अंतरिक्ष सपना

एक्स-4मिशन को अमेरिका, भारत, पोलैंड और हंगरी के चार अंतरिक्ष यात्री मिलकर एक साथ पूरा करेंगे। वो 14दिनों के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की सैर करेंगे। साथ ही बता दें कि यह मिशन लो अर्थ ऑर्बिट में कई वैज्ञानिक प्रयोगों को अंजाम देगा, जिनमें से 7मिशन ISRO द्वारा किए जाएंगे। यह केवल भारत के लिए नहीं बल्कि पोलैंड और हंगरी के लिए भी एक ऐतिहासिक पल होने वाला है, क्योंकि यह 40साल से अधिक समय में इन देशों की पहली सरकारी प्रायोजित मानव अंतरिक्ष उड़ान होगी। हालांकि यह तीनों देशों का दूसरा ह्यूमन स्पेस मिशन है, लेकिन पहली बार ये देश ISS पर एक संयुक्त मिशन में हिस्सा लेंगे। 

इसरो के सात अनोखे प्रयोग

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO इस मिशन में सात माइक्रोग्रैविटी प्रयोग करेगा, जो मानव स्वास्थ्य, जीवन विज्ञान, सामग्री अनुसंधान, नई दवाओं का विकास और जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में नए रास्ते खोलेगा। इसरो के मुताबिक, माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान वैज्ञानिक समुदाय के लिए अनमोल अवसर प्रदान करता है, जिससे भविष्य में कई नवाचार संभव हो सकते हैं। यह मिशन न केवल भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं को दर्शाता है, बल्कि वैश्विक सहयोग के साथ विज्ञान की नई ऊंचाइयों को छूने का प्रतीक भी है।

Leave a comment