
ED Summons Actor Prakash Raj:मशहूर अभिनेता प्रकाश राज को पोंजी स्कीम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को तलब किया है। इससे पहले EDने तमिलनाडु के त्रिची स्थित प्रणव ज्वैलर्स के परिसर पर छापेमारी की थी। इस मामले में अब EDप्रकाश राज से पूछताछ करेगी। प्रकाश राज प्रणव ज्वैलर्स के लिए विज्ञापन करते हैं।
प्रकाश राज कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं
आपको बता दें कि प्रणव ज्वैलर्स का विज्ञापन मशहूर अभिनेता प्रकाश राज करते हैं। यही वजह है कि ज्वैलर्स पर छापेमारी के बाद अब जांच एजेंसी ने प्रकाश राज को नोटिस भेजा है।
प्रणव ज्वैलर्स 100 करोड़ रुपये लेकर भाग गया
त्रिची की आर्थिक अपराध शाखा की जांच में दर्ज FIRके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया। इस एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि प्रणव ज्वैलर्स ने भारी रिटर्न का वादा कर लोगों से पोंजी स्कीम (गोल्ड स्कीम) में करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश कराया।लेकिन बाद में प्रणव ज्वैलर्स अपने वादे से मुकर गए और रातों-रात तमिलनाडु के सभी शोरूम बंद कर दिए। प्रणव ज्वैलर्स के चेन्नई, इरोड, नागरकोइल, मदुरै, कुंभकोणम और पुडुचेरी जैसे शहरों में बड़े शोरूम थे जहां लोगों ने इस सोने की योजना में 1 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का निवेश किया था, लेकिन बाद में सभी को धोखा दिया गया।
11 किलो 60 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किये गये
प्रणव ज्वैलर्स के लोगों ने गोल्ड स्कीम के जरिए जनता से जुटाए गए 100 करोड़ रुपये को कई शेल कंपनियों के जरिए निवेश किया, जिसकी जानकारी ईडी के हाथ लगी है। ईडी के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स और उससे जुड़े लोगों ने धोखाधड़ी से हासिल की गई रकम को दूसरी शेल कंपनी में ट्रांसफर कर दिया।
जिसके बाद बुधवार को प्रणव ज्वैलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई। खबरों के मुताबिक, तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वैलर्स पर पीएमएलए के तहत सर्च ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले, जिनसे करीब 23 लाख 70 हजार रुपये के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली। इतना ही नहीं, ईडी ने तलाशी के दौरान 11 किलो 60 ग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए हैं।
Leave a comment