National Herald Case में ED की बड़ी कार्रवाई, चार्जशीट में सोनिया-राहुल और अन्य नेताओं का नाम

National Herald Case में ED की बड़ी कार्रवाई, चार्जशीट में सोनिया-राहुल और अन्य नेताओं का नाम

National Herald Case ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा का भी नाम है। EDने यह चार्जशीट दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश की है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 25अप्रैल की तारीख तय की है।

बता दें कि,यह मामला एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडिया कंपनियों से जुड़ा है। पहली बार सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब EDने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग के एक अलग मामले में पूछताछ की थी। चार्जशीट में सैम पित्रोदा के अलावा सुमन दुबे और अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं।

EDने की करोड़ों की संपत्ति जब्त

EDने अब तक AJL और यंग इंडिया से जुड़ी लगभग 751.9करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है। एजेंसी का आरोप है कि ये संपत्तियां गैरकानूनी तरीके से कमाई गई राशि से खरीदी गई थीं। यह कार्रवाई दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में की गई है। जब्ती ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट’ (PMLA) के तहत की गई।

यह बदले की राजनीति - कांग्रेस

इस मामले में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान में कहा,"नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जब्त करना राज्य प्रायोजित अपराध है, जो कानून के नाम पर हो रहा है। चार्जशीट दाखिल करना बदले की राजनीति है। कांग्रेस और उसका नेतृत्व डरने वाला नहीं है। हम चुप नहीं बैठेंगे। सत्यमेव जयते।"

Leave a comment