Lok Sabha Election: सुरजेवाला पर 48 घंटे का बैन, हेमा मालिनी पर बयान के बाद चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई

Lok Sabha Election: सुरजेवाला पर 48 घंटे का बैन, हेमा मालिनी पर बयान के बाद चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई

ECI Ban Randeep Singh Surjewala: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, उन्होंने मथुरा सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके चलते उन्हें 16 अप्रैल 2024 को शाम 6 बजे से 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से रोक दिया गया है। इस दौरान वह किसी भी सार्वजनिक बैठक, रोड शो या इंटरव्यू में कोई बयान नहीं दे सकेंगे।

रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा?

दरअसल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'लोग हमें विधायक और सांसद क्यों बनाते हैं? हम हेमा मालिनी नहीं हैं कि हम चाटने के लिए बने हैं। रणदीप सुरजेवाला के इस विवादित बयान के बाद विवाद काफी बढ़ गया। जिसके बाद इस मामले पर रणदीप सुरजेवाला ने भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा उनका (हेमा मालिनी) अपमान करना या उन्हें ठेस पहुंचाना नहीं था। वायरल वीडियो में मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। हालांकि, अब चुनाव आयोग ने उन्हें 48 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया है।

बीजेपी पर लगाया काट- छांट कर वीडियो पोस्ट करने का आरोप

इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने भाषण का वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, ‘ भाजपा के आईटी सेल को काट-छांट, तोड़-मरोड़ करने, फ़र्ज़ी-झूठी बातें फ़ैलाने की आदत बन गई है, ताकि वह रोज़ मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को ख़त्म करने की साज़िश से देशवासियों का ध्यान भटका सके।’ उन्होंने कहा, ‘पूरा वीडियो सुनिए। मैंने कहा कि हम तो हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं। क्योंकि धर्मेंद्र जी से उनका विवाह हुआ है, वह बहू हैं हमारी।’

भाजपा ने की थी सुरजेवाला के बयान की निंदा

भाजपा ने भी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान की निंदा करते हुए उन पर निशाना साधा था। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता का वीडियो शेयर करते लिखा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जो हेमा मालिनी पर घृणित टिप्पणी की है वो केवल हेमा मालिनी के लिए नहीं है बल्कि ये बात सामान्य रूप से महिलाओं के लिए भी अपमानजनक है।

Leave a comment