
Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के पिता राजबीर का कहना है कि उनके बेटे को घटना से पहले एक युवती जिकरा, जिसे लोग 'लेडी डॉन' कहते हैं, ने धमकी दी थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक जिकरा की सीधी भूमिका सामने नहीं आई है। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है।
बता दें कि, घटना गुरुवार देर रात की है। कुणाल दूध लेने निकला था, तभी चार-पांच लड़कों ने उसे रास्ते में घेर लिया और चाकू से कई बार वार किए। एक पड़ोसी ने परिवार को खबर दी। जब तक वे मौके पर पहुंचे, कुणाल गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
'लेडी डॉन' की धमकी का दावा, पुलिस जांच में जुटी
पिता राजबीर का कहना है कि कुणाल की किसी से दुश्मनी नहीं थी। लेकिन वारदात के समय साहिल और उसके दोस्त, साथ ही जिकरा भी मौके के आसपास मौजूद थी। उन्होंने कहा, “जिकरा ने कुछ दिन पहले धमकी दी थी कि वह कुणाल को नहीं छोड़ेगी।”
दुख में पीड़ित परिवार, लोगों की मदद की अपील
कुणाल के परिवार में तीन भाई और एक बहन हैं। पिता ऑटो चालक हैं। इलाके के लोग और समाजसेवी परिवार को आर्थिक सहायता और जल्द न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इलाके में अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए हैं। FIR दर्ज हो चुकी है और CCTV फुटेज की जांच हो रही है।
इलाके में बढ़ा तनाव, लगे ‘हिंदू पलायन’ के पोस्टर
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों पर ‘हिंदू पलायन’, ‘यह मकान बिकाऊ है योगी जी’ जैसे पोस्टर लगाए हैं। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कुछ लोग कुणाल के घर पहुंचे और ‘कातिलों को फांसी दो’ के नारे लगाए।
जिकरा के खिलाफ पुराने मामले
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिकरा से पूछताछ हुई थी लेकिन उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला। जानकारी है कि उसके खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। वह किराए के मकान में रहती थी, जो अब बंद पड़ा है।
राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू, न्याय की उम्मीद
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दोषियों की पहचान हो चुकी है और परिवार को न्याय मिलेगा। वहीं आप सांसद संजय सिंह ने इसे दिल्ली की कानून व्यवस्था की विफलता बताया और बीजेपी पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया।
Leave a comment