दिल्ली मेट्रो में बड़ा हादसा, युवक ने मयूर विहार फेज-1 स्टेशन से लगाई छलांग

दिल्ली मेट्रो में बड़ा हादसा, युवक ने मयूर विहार फेज-1 स्टेशन से लगाई छलांग

Delhi Metro Suicide AttemptAt Mayur Vihar: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आत्महत्या की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1मेट्रो स्टेशन पर सोमवार दोपहर एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की।युवक स्टेशन की ऊपरी मंजिल पर बनी रेलिंग से करीब एक घंटे तक लटका रहा। इसके बाद उसने नीचे छलांग लगा दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्टेशन पर इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। मेट्रो पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। टीम ने युवक को काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। अंत में युवक ने सभी की बातों को अनसुना कर छलांग लगा दी।पुलिस और मौजूद लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है।

हाथ फिसला या खुद कूदा? जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि युवक आत्महत्या के इरादे से मेट्रो स्टेशन आया था। वह करीब एक घंटे तक रेलिंग पकड़कर लटका रहा और फिर नीचे गिर गया।हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसा भी हो सकता है कि वह खुद नहीं कूदा हो, बल्कि उसका हाथ फिसल गया हो। यह बात अभी जांच का विषय है।

फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जब तक पहचान नहीं होती, आत्महत्या की कोशिश के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ पाएगी।

भीड़ ने बनाई वीडियो, पुलिस ने की अपील

रेलिंग से लटके युवक को देखकर स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पुलिस ने तुरंत लोगों से अपील की, वहां भीड़ न लगाएं और वीडियो न बनाएं।इसी दौरान युवक नीचे गिर पड़ा।

पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। युवक के परिवार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a comment