IND vs NZ ODI Series: भारत ने न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप, इस मुकाबले में बने कई रिकॉर्ड

IND vs NZ ODI Series: भारत ने न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप, इस मुकाबले में बने कई रिकॉर्ड

IND vs NZ ODI Series: भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराकर घरेलू वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए। जबकि इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड महज 295 रन ही बना पाई।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेली। हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे ने शतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। हेनरी निकोलस और सेंटनर ने कोशिश की, लेकिन दोनों अर्धशतक भी नहीं लगा सके।

कप्तानी में फ्लॉप रहे टॉम लेथम
 
इस सीरीज में करारी हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉप लेथम  काफी निराश नजर आए। केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में टॉम लेथम को न्यूजीलैंड टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन, उनकी कप्तानी नाकामयाब साबित हुई। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड एक मैच भी नहीं जीत पाया और भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की।  
 
इस तेज गेंदबाज़ ने अपने नाम किया सबसे बुरा रिकॉर्ड 
 
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ जैकब डफी ने तीसरे वनडे मैच में खूब रन लुटाए। उनके खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाए। जैकब ने अपने 10 ओवर में 100 रन लुटवा दिए और तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के विकेट चटकाए। जैकब डफी ने अपने स्पैल में 7 छक्के और 9 चौके खाए। उन्होंने 26 डॉट गेंद भी फेंकी। 
 
 
 

 

 

Leave a comment