
India-China Relation: निज्जर की हत्या मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा कोई और बल्कि कनाडा के प्रधानमंत्री की सुरक्षा सलाहकार नताली ड्रुइन ने किया है। इस खुलासे के बाद भारत के पक्ष मजबूत हुए हैं। साथ ही कनाडा सरकार की पोल खुल गई है।
नताली ड्रुइन ने खुलासा किया है कि कनाडा सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने निज्जर की हत्या से जुड़ी जानकारी अमेरिकी मीडिया से साझा की थी। इस बारे में कनाडा की सरकार को जानकारी दी गई थी लेकन वहां की जनता को नहीं बताया गया था।
क्या बोलीं कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार?
अब खुफिया जानकारी अमेरिकी मीडिया में लीक होने पर ट्रूडो की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नताली ड्रुइन ने सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि जब तक सूचना गोपनीय न हो, तब तक उन्हें प्रधानमंत्री से इजाजत लेने की जरूकत नहीं है। नताली ने कहा कि अमेरिका को गोपनीय जानकारी नहीं दी गई लेकिन कनाडा ने अपना पक्ष अमेरिकी मीडिया में रखा था। उन्होंने कहा कि पक्ष रखने का मकसद ये बताना था कि भारत उनकी संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है।
कनाडा ने भारत पर लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पिछले साल कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर कर दी गई थी। उस वक्त कनाडा के प्रधानमंत्री ने इस हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगाया था। ट्रूडो के इस आरोप के बाद दोनों देशों के रिश्तों में बिगड़ने लगे थे। वहीं, इसी महीने यानी अक्टूबर में भी दोनों देशों के रिश्ते उस वक्त फिर तनावपूर्ण हो गए थे। जब कनाडा की पुलिस ने आरोप लगाया कि भारतीय खुफिया विभाग गैंगस्टर्स के साथ मिलकर कनाडा में लोगों की हत्या कर रहे हैं। इसके बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा के छह राजनयिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया था।
Leave a comment