
India-Canada Row: भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच खींचतान जारी है। इसी बीच एक बार फिर कनाडा में प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारतीय राजनयिकों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा की ‘नागरिक गिरफ्तारी’ के लिए एक लाख कैनेडियन डॉलर के नकद इनाम की घोषणा की है।
पन्नू ने संजय वर्मा पर ‘दुर्भावनापूर्ण’ तरीके से एयर इंडिया के लिए आतंकी खतरे का हौव्वा खड़ा करने के आरोप लगाए हैं। दरअसल, इस कट्टरपंथी खालिस्तानी ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था जिसमें 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले आईसीसी विश्व कप फाइनल के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट्स से सफर न करने की चेतावनी दी थी।
लगाए झूठे आरोप
वीडियो वायरल हो जाने के बाद काफी हंगामा हुआ था जिसके बाद कनाडाई सरकार और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा था कि वे संभावित आतंकी खतरे की जांच कर रहे हैं। हालांकि अब गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वर्मा पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच से ‘ध्यान भटकाने’ के लिए एयर इंडिया पर आतंकी खतरे का झूठा आरोप लगाने का आरोप लगाया है।
क्या होता है ‘नागरिक गिरफ्तारी’
दरअसल, कनाडा की आपराधिक संहिता की धारा 494 (1) में ‘नागरिक गिरफ्तारी और आत्मरक्षा अधिनियम’ में ये प्रावधान किए गए है कि कोई भी बिना वारंट के किसी दूसरे शख्स को गिरफ्तार कर सकता है। ऐसा व्यक्ति को जिसे वह अभियोग योग्य अपराध करते हुए पाता है। या ऐसा व्यक्ति को जिसके बारे में वह उचित आधार पर विश्वास करता है कि उसने एक आपराधिक कृत्य किया है, और उन लोगों से भाग रहा है या उनका पीछा कर रहा है जिनके पास उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने का कानूनी अधिकार है।
Leave a comment