India-Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच रिश्ते में कड़वाहट बरकरार है। अब भारत फाइव आइज की तरफ रुख करने वाला है। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। बता दें कि भारत ने कनाडा से खालिस्तानियों के बारे में जानकारी मांगी है लेकिन, कानाडा जानकारी साझा करने से बच रहा है। भारत इस कदम के जरिए दुनिया को बताना चाहता है कि कनाडा खालिस्तानी समर्थक है।
कौन-कौन देश है फाइव आइज में शामिल?
बता दें कि फाइव आइज में कनाडा के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी शामिल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत फाइव आइस के साथ-साथ कई अन्य उपयों पर भी विचार कर रहा है। बता दें कि भारत, कनाडा में बसे 8गैंगेस्टर्स की जानकारी चाहता है। ये सभी गैंगेस्टर्स खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े हुए हैं। साथ ही सभी के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हुए हैं। लिस्ट में संदीप सिंह सिद्ध, अर्शदीप सिंग गिल और लखबीर सिंह का नाम शामिल है।
जस्टिन ट्रूडो का कबूलनामा
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था। जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय खुफिया विभाग का हाथ है। जिसके बाद भारत ने ट्रूडो के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था। भारत पर आरोप लगने के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बिगड़ गए थे। अब हाल ही में जस्टिन ट्रूडो ने स्वीकार किया है कि निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने के पुख्ता सबूत उनके पास नहीं है।
कब हुई थी निज्जर की हत्या?
बता दें कि खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को की गई थी। उसकी हत्या कनाडा में की गई थी। कनाडा ने उसकी हत्या का आरोप भारत पर लगया था। जिसके बाद भारत और कनाडा के राजनयिक संबंध बिगड़ गए थे। हालांकि बाद में फिर रिश्ते सुधरने लगे थे लेकिन एक बार फिर से कनाडा ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया। जिसके बाद भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को 19 अक्टूबर 2024 तक भारत छोड़ने का आदेश दे दिया था। साथ ही भारत ने अपने राजनयिकों को कनाडा से वापस बुलाने का ऐलान किया था।
Leave a comment