इजरायल से उलझने जा रहा पाकिस्तान, पीएम शहबाज शरीफ ने की बड़ी घोषणा

इजरायल से उलझने जा रहा पाकिस्तान, पीएम शहबाज शरीफ ने की बड़ी घोषणा

Pakistan News: इजरायल ने कई देशों को तबाह कर दिया। इसके बाद भी इजरायल के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए कतर और मुस्लिम देशों को साथ करने के अभियान में शामिल हो गया है। इजरायल के साथ भिड़ने वाले फिलिस्तीन, लेबनान, सीरिया (ISIS आतंकी समूह) और यमन तबाह हो गए। इनका समर्थन करके ईरान ने जब पंगा मोल लिया तो इजरायली सेना ने तेहरान में तबाही मचा दी। हालांकि, दोनों देशों के बीच लगभग 11 दिन चले युद्ध में इजरायल को भी नुकसान पहुंचा। इस दौरान इजरायल और अमेरिका ने ईरान के 3 अहम परमाणु ठिकानों को उड़ा दिया।

इजरायल का दोहा पर हमला

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ  ने खाड़ी और मुस्लिम देशों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए गुरुवार 11 सितंबर को कतर की यात्रा पर जाने की घोषणा कि है। वह ऐसे वक्त में ये दौरा करने जा रहे हैं, जब इजरायल ने 2 दिन पहले कतर की राजधानी दोहा पर बड़ा हमला किया था। हमास के अनुसार इस हमले में 5 आतंकी मारे गए थे।

पाकिस्तान भी हो सकता लिस्ट में शामिल

इसके बाद अब ये कहा जा रहा है कि शहबाज के इस कदम से पाकिस्तान इजरायल की अगली हिट लिस्ट में आ सकता है। इजरायल ने दोहा पर तब हमला किया, जब उसे दोहा में हमास आतंकियों के बैठक करने की सटीक खुफिया जानकारी हाथ लगी। इसके बाद मंगलवार, 9 सितंबर को इजराइल ने कतर में हमला कर हमास के कम से कम 6 ओहदेदारों को मार डाला था।

पाकिस्तान ने कि ये घोषणा

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि पीएम का यह दौरा दोहा में आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए इजराइली कायराना हवाई हमलों के बाद एकजुटता और क्षेत्रीय एकता का प्रतीक है। पीएम के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा, जिसमें उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार भी शामिल होंगे। वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये यात्रा कतर की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति पाकिस्तान के अटूट समर्थन और पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a comment