ट्रंप के टैरिफ का दिखा असर...कई क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे भारत-ब्राजील, NSA ने अमोरिम से की मुलाकात

ट्रंप के टैरिफ का दिखा असर...कई क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे भारत-ब्राजील, NSA ने अमोरिम से की मुलाकात

ट्रंप के टैरिफ का असर भारत और ब्राजील के रिश्ते पर नजर आ रहा है। दोनों देशों के बीच दोस्ती और भी मजबूत होती दिखाई दे रही है। इसके लिए  भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने 3 अक्टूबर को नई दिल्ली में ब्राजील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार राजदूत सेल्सो लुईस नुनेज अमोरिम से मुलाकात की। ये दोनों देशों के बीच 6वां भारत-ब्राजील रणनीतिक संवाद था।

दोनों देशों के बीच नई रणनीतिक तैयार

अमोरिम के साथ ब्राजील के वरिष्ठ अधिकारियों और सलाहकारों का एक टीम भी आई थी। ये बैठक दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने वाली है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह संवाद जुलाई 2025 में पीएम नरेंद्र मोदी के ब्राजील दौरे के दौरान तय पांच सहयोग के स्थभों पर आगे बढ़ने का मौका था।

इन मुद्दों पर हुई बातचीत

एनएसए डोभाल और अमोरिम ने रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कई क्षेत्रों में हो रही प्रगति पर बात की। इस बातचीत दौरान रक्षा और सुरक्षा, ऊर्जा, दुर्लभ मिट्टी और महत्वपूर्ण खनिज और स्वास्थ्य और दवाएं जैसे मुद्दे को सामने रखा गया। इसके अलावा, दोनों ने बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर चर्चा की। जैसे ब्रिक्स, आईबीएसए और नवंबर 2025 में ब्राजील द्वारा आयोजित होने वाले सीओपी-30 (जलवायु परिवर्तन सम्मेलन)।

रणनीतिक सहयोग भी बना मुद्दा

एमईए ने कहा कि दोनों पक्ष पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा के विजन को लागू करने के लिए काम जारी रखेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बैठक वैश्विक परिदृश्य पर उपयोगी चर्चा थी। उन्होंने कहा कि हमने रणनीतिक सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर बात की। 

Leave a comment