बिहार में मंत्रियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी, युवाओं के लिए नई नौकरियों का भी ऐलान

बिहार में मंत्रियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी, युवाओं के लिए नई नौकरियों का भी ऐलान

Bihar News: बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के मंत्रियों और उप मंत्रियों की सैलरी और सुविधाएं बढ़ा दी हैं। ये फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। अब मंत्रियों को पहले से ज्यादा पैसा और सहूलियतें मिलेंगी।

सैलरी और खर्चों में मिली बढ़ोतरी

नई व्यवस्था के अनुसार, राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों को अब हर महीने 50,000रुपये की जगह 65,000रुपये सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र के कामों के लिए मिलने वाला पैसा 55,000रुपये से बढ़ाकर 70,000रुपये कर दिया गया है।हर दिन के छोटे-छोटे खर्चों के लिए मिलने वाली रकम भी 3,000से बढ़ाकर 3,500रुपये कर दी गई है।

मुलाकात करने आने वाले मेहमानों के स्वागत-सत्कार और खानपान आदि के लिए मिलने वाली राशि (जिसे आतिथ्य भत्ता कहा जाता है) भी बढ़ा दी गई है। अब राज्य मंत्री को इसके लिए 24,000की जगह 29,500रुपये और उप मंत्री को 23,500की जगह 29,000रुपये मिलेंगे।इसके अलावा, सरकारी काम से सफर करने पर अब उन्हें हर किलोमीटर के बदले 15रुपये की जगह 25रुपये मिलेंगे।

सरकारी नौकरियों में बंपर भर्ती का रास्ता साफ

सिर्फ सैलरी ही नहीं, सरकार ने नौकरी के नए मौके भी खोल दिए हैं। चुनाव से पहले ये कदम काफी अहम माना जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग में 20,000से ज्यादा नए पद बनाए गए हैं, जिन पर जल्द ही भर्ती होगी।कैबिनेट सचिवालय के तहत अलग-अलग दफ्तरों में सहायक उर्दू अनुवादक के 3,306पद बनाए गए हैं। कृषि विभाग में भी क्लर्क जैसे 2,590पदों के ढांचे को मंजूरी दी गई है।

मद्य निषेध विभाग (जहां शराबबंदी से जुड़े काम होते हैं) में सिपाही, दफ्तर सहायक, लैब असिस्टेंट और क्लर्क जैसे पदों पर भी बड़ी संख्या में भर्ती होगी।बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 29और दफ्तर सहायक के 6, यानी कुल 35पदों को मंजूरी मिली है।इसके अलावा, पटना के आयुष अस्पताल को चलाने के लिए 36नए पद बनाए गए हैं।

Leave a comment