IND VS WI WOMEN T20 WORLD CUP 2023: वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरी भारतीय टीम, जानें भारत की संभावित प्लेइंग -11

IND VS WI WOMEN T20 WORLD CUP 2023: वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरी भारतीय टीम, जानें भारत की संभावित प्लेइंग -11

IND VS WI WOMEN T20 WORLD CUP 2023: महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही आज दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया का समाना वेस्टइंडीज की टीम से होगा। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम इंडीया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

आपको बता दें कि बता दें कि अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर टूनामेंट में शानदार शुरुआत की है, तो वहीं वेस्टइंडीज टीम ने इंग्लैंड के सामने अपना पहला मैच गंवा दिया था। दोनों टीमों के बीच अबतक 20 मुकाबले खेल गए है। जिसमें भारत की महिला ने टीम ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने 7 मैचों को अपने नाम किया है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

इस मैच में भारत की स्ट्रार बल्लेबाज स्मृति मंधाना वापसी कर सकती है। उनके टीम के साथ जुडने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। तो वहीं भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के शक्तिशाली हिटरों की चुनौती भी होगी। अगर भारत अपना दूसरा मैच भी जीत जाती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने उम्मीद बढ़ जाएंगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), ऋचा घोष (wk), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर/ शिखा पांडे, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

वेस्ट इंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

हेले मैथ्यूज (कप्तान), रशदा विलियम्स (विकेटकीपर), शेमेन कैंपबेल, स्टैफनी टेलर, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, शकीरा सेलमैन।

 

Leave a comment