India vs Australia, 3rd ODI Live: सिडनी वनडे में RO-KO को जलवा, ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 9 विकेट से दी मात

India vs Australia, 3rd ODI Live: सिडनी वनडे में RO-KO को जलवा, ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 9 विकेट से दी मात

India vs Australia, 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखरी वनडे मैच में भारत ने मेजबान टीम को 9 विकेट से हराया। लेकिन सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने 46.6 ओवर में एक विकेट खोकर इस लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने बेहतरीन 71 रन बनाए। इसके साथ ही कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं।

आपको बता दें कि भले ही टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की हो, लेकिन टीम इंडिया 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी। पर्थ में पहला मुकाबला खेला गया था। जिसमें डीएलएस नियम के तहत 7 विकेट से भारत को हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 2 विकेट से मात दी थी। वहीं तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, सीरीज मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली।

रोहित और कोहली ने की शानदार बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाजी शानदार शुरूआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। इसके बाद 24 रन पर गिल कोहेजलवुडने अपना शिकार बनाया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच नाबाद 168 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने 125 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के भी लगाए। ये रोहित शर्मा के वनडे करियर का 33वां शतक रहा। वहीं विराट कोहली ने 81 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान 7 चौके भी लगाए। कोहली के वनडे करियर की ये 75वीं फिफ्टी रही।

 

Leave a comment