टेस्ट सीरीज से बेदखल होने के बाद छलका इस प्लेयर का दर्द, कही ये बात

टेस्ट सीरीज से बेदखल होने के बाद छलका इस प्लेयर का दर्द, कही ये बात

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है। फिलहाल टीम इंडिया तीन मैचों की t20सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेल रही है, इसका दूसरा मुकाबला आज लखनऊ में खेला जाएगा। अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज हरफनमौला गैलन मैक्सवेल ने कहा है कि चोट के कारण भारत के आगामी दौरे में नहीं खेलना मुझे पूरी जिंदगी परेशान करेगा।

इस वजह से बाहर हुए थे मैक्स वेल

बता दे कि गैलन मैक्सवेल को पिछले साल नवंबर में एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी के दौरान गंभीर चोट लगी थी। इस घटना ने उन्हें 3महीने के लिए खेल से दूर कर दिया था। वही मैक्सवेल ने फॉक्स क्रिकेट पर बिग बैश लीग के मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा शायद यह मुझे पूरी जिंदगी खेलेगा। इसके अलावा मैक्सवेल का कहना था कि अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलना अच्छा है।खासकर मुझे लगता है कि उन्हें ऐसी टीम मिल गई है जो भारत दौरे के लिए सर्वश्रेष्ठ है।बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9फरवरी को नागपुर में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद नई दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में भी मैच खेलना है।

2004 में नहीं होती है टेस्ट सीरीज

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ने 2004 के बाद भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। टेस्ट के बाद तीन वनडे मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेला जाएगा। मैक्स वेल टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे लेकिन वह सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वापसी कर सकते हैं।

Leave a comment