
India Asia Cup 2025 Squad Announcement: 9 सिंतबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है। साथ ही शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम का ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर किया।
एशिया कप के लिए टीम में किसे मिली जगह
सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह
सुर्यकुमार करेंगे टीम की कप्तानी
एशिया कप में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं, संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे। वहीं तीसरे नंबर तिलक वर्मा और सूर्यकुमार कुमार बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं। शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया हैं, लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि वह किस पोजीशन पर खेलेंगे।
बुमराह को मिली तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को दी गई है। उनका साथ अर्शदीप सिंह निभाने वाले हैं। वहीं तीसरे गेंदबाज की जिम्मेदारी हर्षित राणा के हाथों में होगी। तेज गेदबाजों की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज थे, लेकिन उन्हें जगह नहीं दी गई है। वहीं इस टीम ऑलराउंडर्स को भी जगह दी गई है। ऐसे में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को स्क्वॉड में जगह मिली है। हार्दिक और शिवम बैटिंग ऑलराउंडर हैं।
Leave a comment