
Narendra Modi Reaction on Putin Attack: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला किया गया। उन पर करीब 91 ड्रोन से हमला किया गया। इस हमले को लेकर रूस ने आरोप लगया है कि यह हमला व्लादिमीर पुतिन के निवासा पर किया गया है। वहीं इन सभी आरोपों को रूस ने झूठ बताया है। इस हमले की भारत के साथ-साथ चीन ने भी निंदा की है। साथ ही संयम बरतने की अपील भी की है।
हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष को निशाना बनाना बेहद गंभीर मामला है और इससे अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा को खतरा पैदा होता है। उन्होंने कहा कि संघर्षों का समाधान हिंसा से नहीं, बल्कि संवाद और कूटनीति से निकाला जाना चाहिए। भारत ने सभी पक्षों से संयम बरतने और ऐसे कदमों से बचने की अपील की, जो हालात को और बिगाड़ सकते हैं।
शांति प्रक्रिया को कमज़ोर या बाधित कर सकता हो- पीएम मोदी
एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि रूसी संघ के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों से गहरी चिंता है। शत्रुता को समाप्त करने और शांति स्थापित करने का सबसे प्रभावी रास्ता जारी कूटनीतिक प्रयास ही हैं। हम सभी संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे इन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित रखें और ऐसे किसी भी कदम से बचें, जो शांति प्रक्रिया को कमज़ोर या बाधित कर सकता हो।
चीनी की तरफ आया बड़ा बयान
इस हमले पर चीन की तरफ विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह घटनाक्रम पर गंभीर नजर रखे हुए है। मौजूदा हालात में तनाव बढ़ाने वाली किसी भी कार्रवाई से बचना जरूरी है। बीजिंग की तरफ से साफ कहा गया कि कूटनीतिक प्रयास ही शांति का एकमात्र रास्ता हैं और किसी भी तरह के हमले क्षेत्रीय व वैश्विक अस्थिरता को बढ़ा सकते हैं।
Leave a comment