
Jadeja Controversy: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले मैच में भारत की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 177 रनों पर आउट कर दिया है। इस मैच में भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रवींद्र जडेजा अपने हाथों में कुछ लगा रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने रविंद जडेजा पर बॉल टेंपरिंग जैसे आरोप लगाए है। जिसके बाद इस वीडियो पर खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों में बहस हो शुरू हो गई है। इस मामले में मैच रैफरी ने रविंद्र जडेजा और टीम इंडिया के मैनेजर को बुलाकर सफाई मांगी है।
भारतीय टीम ने साफ किया है कि जडेजा अपनी अंगुली पर दर्द निवारक क्रीम लगा रहे थे। नागपुर टेस्ट में पहले दिन जडेजा सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने लगभग दो सत्र में ही 22 ओवर की गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने 63.5 ओवर में कुल पांच गेंदबाजों का सामना किया। इनमें से 37.5 ओवर जडेजा और अश्विन ने मिलकर किए। ऐसे में जडेजा की अंगुली में दर्द होना लाजिमी था। इसी दर्द से राहत पाने के लिए उन्होंने सिराज के हाथ से लेकर क्रीम अपनी अंगुली पर लगाई थी।
Leave a comment