वोटर अधिकार यात्रा: कांग्रेस कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को कहा अपशब्द, बीजेपी बोले- माफी मांगे राहुल गांधी

वोटर अधिकार यात्रा: कांग्रेस कार्यकर्ता ने पीएम मोदी को कहा अपशब्द, बीजेपी बोले- माफी मांगे राहुल गांधी

Voter Adhikar Yatra: इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान का एक विवादों से भरा एक वीडियो सामना है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये विवादास्पद वीडियो दरभंगा के सिमरी विठौली का बताया जा रहा है, जिसे लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी का कहना है कि दरभंगा के सिमरी विठौली में यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के लिए अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं।

सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

पार्टी ने कहा कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंडिया ब्लॉक की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, घटनाक्रम के दौरान राहुल गांधी वहां मौजूद थे या नहीं इस बात में पुष्टि नहीं हो पाई, क्योंकि वीडियो में काफी ज्यादा भीड़ नजर आ रही है। इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने अभी तक इस कथित वीडियो और बीजेपी के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

माफी मांगें राहुल गांधी- बीजेपी

वहीं, इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सनातन को बादाम करना मोदी जी को बदनाम करना इनका धर्म है। देश के पीएम को अपशब्द कहा देश का अपमान है। राहुल गांधी अपने आप को राजकुमार समझते है, इनको देश से माफी मांगनी चाहिए। वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए कहा कि राहुल गांधी आप मंच पर खड़े होकर जिस तरह की भाषा का पीएम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और करवा रहे हैं, ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है। आपको देश से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। बिहार की जनता कभी इसके लिए आपको माफ नहीं करेगी।  

Leave a comment