बंगाल हिंसा से लेकर औरंगजेब विवाद तक, अखिलेश बोले - BJP को दंगों से राजनीतिक फायदा होता है

बंगाल हिंसा से लेकर औरंगजेब विवाद तक, अखिलेश बोले - BJP को दंगों से राजनीतिक फायदा होता है

Akhlileh Yadav Attack On BJP: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की जांच चल रही है और कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं। वहीं, कन्नौज की घटना को उन्होंने बीजेपी की सोची-समझी साजिश बताया।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने एक गरीब शख्स को बहकाकर धार्मिक स्थल पर मांस फेंकवाया, जिससे दंगा भड़का। उन्होंने बताया कि इस मामले में 17बीजेपी नेताओं को जेल भेजा गया और उनके खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई हुई।

"बीजेपी को दंगों से राजनीतिक फायदा होता है"

सपा प्रमुख का कहना है कि बीजेपी समाज में जाति और धर्म के नाम पर तनाव फैलाकर लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे झगड़ों से बीजेपी को चुनावी फायदा मिलता है और वह इसी रणनीति पर काम करती है।

इतिहास के नाम पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप

राणा सांगा और औरंगजेब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा कि ऐसा इतिहास जो समाज में बंटवारा लाए, उस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे मुद्दों से आगे बढ़कर विकास की बात करनी चाहिए।

बीजेपी को बताया भूमाफिया पार्टी

प्रयागराज में ज़मीनों पर कब्ज़े का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने बीजेपी को भूमाफिया पार्टी कहा। उनका दावा है कि बीजेपी सरकारी और विवादित ज़मीनों पर पुलिस का दबाव डालकर कब्जा करती है। उन्होंने कहा कि अगर पीडीए की सूची खंगाली जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

वक्फ कानून, आरक्षण और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर चिंता

अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन कानून का विरोध करते हुए बीजेपी पर अल्पसंख्यकों के हक छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और आरक्षण खत्म करने जैसे फैसले बीजेपी की उसी नीति का हिस्सा हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बौद्ध और जैन धर्मस्थलों की जमीन भी सरकार कब्जा कर रही है, जिसके चलते अब जैन समाज के लोग भी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।

Leave a comment