IND vs ZIM: मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करुंगी... पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इस ट्वीट ने मचाया ट्विटर पर तहलका

IND vs ZIM: मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करुंगी... पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इस ट्वीट ने मचाया ट्विटर पर तहलका

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2022 दिलचस्पबनता जा रहा है। सुपर-12 के कुछ ही मुकाबले बचे है। ऐसे में सभी टीम सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी जान लगा रही है। इसी बीच भारत की बात करें तो 6 नवंबर को भारत-जिम्बाब्वे का मैच होगा है। जिसको लेकर पाकिस्तानी ऐक्टर सेहर शिनवारी ने ऐसी ट्विट कर सभी को चौका दिया है।

सेहर शिनवारी ने भारत जिम्बाब्बे के मैच को लेकर ट्विटर किया है कि ‘अगर जिंबॉब्वे की टीम करिश्मा दिखाती है और अगले मैच में भारत को हराती है तो मैं जिंबॉब्वे के किसी लड़के से शादी करूंगी।’इस ट्विटर ने खेल जगत में तहलका मचा दिया है और ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे है।

भारत vs जिम्बाब्वे मुकाबला

भारतीय टीम को अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है। यह मुकाबला सुपर-12 काआखिरी मुकाबला होगा। यह मुकाबला 6 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यानी यह मैच वहीं होगा, जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला था। यहां हार के बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने भी हरा दिया था।

सेहर शिनवारी का ट्विट

उन्होंने ट्वीट करते हुए जिम्बाब्वे को ऑफर दिया है कि अगर वह अगले मुकाबले में भारतीय टीम को हरा देती है तो वह जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी। उन्होंने ट्वीट किया- मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करुंगी। अगर उनकी टीम करिश्माई अंदाज में अगले मुकाबले में भारत को हरा देती है। इसके बाद तो उनके ट्वीट ने इंटरनेट पर आग लगा दी। हजारों की संख्या में लाइक्स मिले हैं तो सैकड़ों लोगों ने रीट्वीटभी किया है।

Leave a comment