IND VS WI WOMEN T20 WORLD CUP 2023: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जगह लगभग पक्की!, दीप्ति शर्मा में रच दिया इतिहास

IND VS WI WOMEN T20 WORLD CUP 2023: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जगह लगभग पक्की!, दीप्ति शर्मा में रच दिया इतिहास

IND VS WI WOMEN T20 WORLD CUP 2023:महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 118 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 119 रनों लक्ष्य दिया है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है। वहीं भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने के लिए दीप्ति शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच'खिताब दिया गया। उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर 3 तीन विकेट हासिल किए। इसी के साथ ही भारत की टीम का सेमीफाइनल में जगह पक्की मानी जा रही है।   

इस मैच में तीन विकेट लेकर विश्व कप में भारतीय टीम को दूसरी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। साथ ही उन्होंने एक कीर्तिमान हासिल कर इतिहास रच दिया। 100 विकेट हासिल करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई है। उन्होंने भारत की पूनम यादव का यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनके नाम कुल 98 विकेट है। वहीं टी-20 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के नाम दर्ज है।

Leave a comment