IND vs WI :अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल भारत के नाम रहा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें 162 रनों पर समेट दिया। जवाब में भारत ने 38 ओवरों में 2 विकेट खोकर 121 रन बनाए और स्टंप्स पर 41 रनों से पीछे रह गया। केएल राहुल (53*) और शुभमन गिल (18*) नाबाद लौटे, जो दूसरे दिन भारत को मजबूत स्थिति में ले जा सकते हैं।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम मजह 162रनों पर सिमट गई। मुकाबले में भारत के गेंजबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। सिराज ने 4वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, बुमराह को 3विकेट मिले। वहीं कुलदीप यादव के खाते 2में विकेट आए।
मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। सिर्फ 12 रनों पर मेहमान टीम को पहला झटका लगा। बिना खाता खोले तेजनारायण चंद्रपॉल मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल सिर्फ 8 रन बनाकर वापस लौट गए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूटे और तीन और बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। लंच से पहले कुलदीप यादव ने शाई होप को अपना शिकार बनाया। इसके बाद विंडीज को 7वां झटका सुंदर ने दिया। इसके बाद बुमराह ने विंडीज को 8वां और 9वां झटका दिया। फिर दसवें विकेट का शिकार कुलदीप यादव ने किया।
Leave a comment