IND VS WI: आखिरी ओवर में भारत को मिली शानदार जीत, जानें पूरे मैच का हाल

IND VS WI: आखिरी ओवर में भारत को मिली शानदार जीत, जानें पूरे मैच का हाल

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। पहले मैच में भारत की टीम ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से मात दे दी है। साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को 305 रनों का लक्ष्य दिया था।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 305 रन ही बना सकी है। वेस्टइंडीज की टीम को आखिरी के ओवर में 15 रन चाहिए थे। लेकिन वह सिर्फ 11 रन ही बना सकी है। वहीं भारत की टीम इस मैच 3 रनों से जीतने में सफल रही है। वेस्टइंडीज की ओर से काइल मेयर्स ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। ब्रुक्स ने 46 रन की पारी खेली। ब्रैंडन किंग ने 66 गेंदों में 54 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन 25 रन बनाकर आउट हुए। अकील होसिन 33 और शेफर्ड ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

इसके साथ ही भारत की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान शिखन धवन शानदार पारी खेली। लेकिन शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 97 रनों की पारी खेली है। साथ ही गिल 64 रन की शानदार पारी खेली है। इसके साथ ही अय्यर ने 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली है।

Leave a comment