IND Vs SL 2nd T20: पांड्या की कप्तानी में इंडिया टीम की पहली हार, श्रीलंका ने 16 रन से दी मात

IND Vs SL 2nd T20: पांड्या की कप्तानी में इंडिया टीम की पहली हार, श्रीलंका ने 16 रन से दी मात

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ दो मैचों की T20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। 7 जनवरी यानी कल होने वाला अंतिम मुकाबला निर्णायक होगा, जो गुजरात के राजकोट में खेला जाना है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह भारत की पहली हार है।
 
श्रीलंका टीम ने भारत को 16 रन से हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में टीम इंडिया आठ विकेट खोकर सिर्फ 190 रन ही बना पाई। भले ही इस मैच में टीम इंडिया की हार हुई हो लेकिन, इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने अपना कमाल दिखाया।
 
सूर्यकुमार और अक्षर ने दिखाया कमाल
 
सूर्यकुमार और अक्षर ने तूफानी पारी खेलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। सूर्या ने हाफ सेंचुरी करते ही आउट हो गए। यहां से टीम इंडिया को 25 बॉल पर 59 रन चाहिए थे। सूर्यकुमार 36 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुए।उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 91 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की थी। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके जमाए। वहीं श्रीलंका के लिए कप्तान दसून शनाका और कुशल मेंडिस ने कमाल की बल्लेबाजी की।
 
बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया। कप्तान दासुन सनाका ने 22 बॉल पर 56 रनों की पारी खेली। जबकि कुसल मेंडिस ने 31 बॉल पर 52 रन बनाए। 207 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। अक्षर ने 65 और सूर्याकुमार ने 51 रन बनाए।

Leave a comment