
नई दिल्ली: भारतीय टीम को नए साल के शुरुआत के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ टी-20और वनडे मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलनी होंगी। दोनों टीमों के बीच 3जनवरी से तीन मैचों की टी-20सीरीज और इसके अलावा वनडे सीरीज खेली जाएगी। जहां एक तरफ श्रीलंका खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर आज हम आपको भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के शेड्यूल की जानकारी देने वाले हैं।
भारत और श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल
बता दे कि श्रीलंकाई टीम अपने भारत दौरे की शुरुआत t20 सीरीज से करने जा रहे हैं।इस सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा वही दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा मैच और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है। वही दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा तो वही दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता में, इसके अलावा 15 जनवरी को वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।
टी20टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप यादव।
Leave a comment