IND vs SL ODI: पांच साल बाद कोलकाता में वनडे खेलेगी टीम इंडिया, जानें कैसी होगी संभावित प्लेइंग XI

IND vs SL ODI: पांच साल बाद कोलकाता में वनडे खेलेगी टीम इंडिया, जानें कैसी होगी संभावित प्लेइंग XI

IND vs SL ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज होना है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टीम इंडिया पूरी फॉर्म के साथ मैदान में उतरने वाली है। श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत दर्ज की।

5 साल बाद कोलकाता में वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया
 
भारतीय टीम पांच साल बाद कोलकाता में मुकाबला खेलेगी। साल 2017 में भारतीय टीम ने ईडन गार्डन्स में अपना वनडे मुकाबला खेला था। तब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रन से हरा दिया था। भारत इस मैदान पर अब तक 21 वनडे मैच खेल चुका है। इस दौरान 12 मैचों में जीत मिली है और आठ मुकाबलों में हार। एक मैच में नतीजा नहीं निकला था।
 
ये हो सकती है संभावित प्लेइंग-11 
 
पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सवाल खड़े हुए थे, क्योंकि फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह नहीं मिली थी। आज के मुकाबले में प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है आए आपको बताते हैं। आज मैदान में उतरने वाली टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक शामिल हो सकते हैं। 

Leave a comment