श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 में कटा अर्शदीप सिंह का पत्ता! अब इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 में कटा अर्शदीप सिंह का पत्ता! अब इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 3 t20सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 2रनों से जीतकर अपने नाम की थी। वही दूसरे t20में मिली हार के बाद अर्शदीप सिंह की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल पहला t20मैच करने वाले अर्शदीप सिंह ने दूसरे t20में वापसी की मगर वह लय में नहीं दिखे। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों आखरी t20में उन्हें जगह दी जा रही है।

बता दे कि कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि राजकोट t20में लेंगे लेकिन में बदलाव होने के चांस कम है।दूसरे t20के बाद द्रविड़ का कहना था कि वह प्लेइंग इलेवन में तब तक ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए। इसके अलावा अगर आ जगदीप सिंह पूरी तरह फिट नहीं होते तो भारत प्लेइंग इलेवन में किसे जगह देता, यह भी एक सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है।

वही ऐसे में कहा जा रहा है कि अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार को दिया जा सकता है। मुकेश को पिछले कुछ समय से भारत कोर्ट में तो जगह मिल रही है मगर अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है।ऐसे में भारतीय टीम दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह देने पर विचार कर सकती है।

Leave a comment