
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों वाली सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के लिए पूरी तरह तैयार है।भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके साथ ही इस मैच में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर लोगों की नजर रहने वाली है।
रोहित शर्मा और ईशान करेंगे ओपनिंग
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया था। ऐसे में शुभमन गिल को बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है।
वहीं विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी20सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, पिछले दिनों पूर्व भारतीय कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उस वीडियो में विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ वृंदावन के आश्रम में दिखे थे। बहरहाल, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से विराट कोहली वापसी कर रहे है। विराट कोहली का हालिया फॉर्म शानदार रहा है। वहीं, देखना होगा कि क्या पूर्व भारतीय कप्तान श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपनी फॉर्म को कायम रख पता हैं या नहीं।
पहले वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और उमरान मलिक।
Leave a comment