IND VS SA: ‘शमी भाई जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर रहना कभी आसान नहीं’ मोहम्मद शमी पर शुभमन गिल का बड़ा बयान

IND VS SA: ‘शमी भाई जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर रहना कभी आसान नहीं’ मोहम्मद शमी पर शुभमन गिल का बड़ा बयान

नई दिल्ली:14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दो मैचौं की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों टीमों से काफी ज्यादा मेहनत रही है। पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं करने पर शुभमन गिल का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने माना कि मोहम्मद शमी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि मोहम्मद शमी जैसा क्वालिटी गेंदबाज नहीं है। लेकिन जब आप आकाशदीप और प्रसिद्ध जैसे खिलाडियों के प्रदर्शन को देखते है और सिराज और बुमराह ने हमारे लिए जो शानदार काम किया है। उसे ध्यान में रखते हैं, तो ये एक मुश्किल फैसला बन जाता है। उन्होंने कहा कि शमी भाई जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर रहना कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमें आगे की योजना पर भी ध्यान देना पड़ता है। फिटनेस और सेलेक्शन से जुड़े मामलों पर सेलेक्टर्स ही सबसे स्पष्ट जवाब दे सकते हैं, क्योंकि वे इस स्थिति को बेहतर समझते हैं।

ईडन गार्डन्स के मैदान को लेकर बोले शुभमन गिल

ईडन गार्डन्स को लेकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "मेरी यहां बहुत सारी यादें हैं। मेरा आईपीएल करियर यहीं से शुरू हुआ था। जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे बिल्कुल वैसा ही महसूस होता है जैसा पीसीए (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन) की ट्रेनिंग के दौरान होता है जब हम पंजाब में खेलते हैं। यह कुछ वैसा ही एहसास है। हम 6 साल बाद यहां कोई मैच खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारा आखिरी टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला गया था। मैं उस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं था, लेकिन मैं टीम का हिस्सा था। इसलिए ईडन गार्डन्स में यह मेरा पहला टेस्ट मैच है और यहाँ अपने देश का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है।"

 

Leave a comment