
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए कमर कस ली है। उन्होंने मुकाबले से पहले कहा है कि टी20 विश्व कप का इंतजार सबको रहता है। भारत और पाकिस्तान का मैच खास होता है। खिलाड़ी इन पलों के लिए जीते हा। भारत और पाकिस्तान का टी20 विश्व कप में यह पहला मैच होगा। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरूआत करना चाहेंगी।
बता दें कि विराट कोहली पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान थे। तब भारतीय टीम सुपर-12 में बाहर हो गई थी। टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। भारत पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा था। विराट उस हार का बदला लेने के लिए मेलबर्न के मैदान पर उतरेंगे। स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट लाइव' में कोहली ने उन समानताओं के बारे में भी बात की, जो उनमें और रोहित शर्मा में हैं। वहीं विराट कोहली ने कहा कि हमारी चर्चा हमेशा इस बात पर होती है कि हम बड़े टूर्नामेंट कैसे जीतें और फिर हमारी योजना और तैयारी उसी की ओर बढ़ती है। जब से मैं टीम में वापस आया हूं, माहौल बहुत अच्छा रहा है। जब भी टीम के भीतर यह स्वस्थ माहौल होता है, तब आप कुछ भी करने के लिए तत्पर रहते हैं, इसलिए खेल के लिए हमारी समझ और दृष्टि हमेशा समान रही है।'
वहीं आगे उन्होंने बात करते हुए कहा है कि हम हमेशा सभी कमियों को कवर करने की दिशा में काम करते हैं, चाहे वे कितने भी छोटे हों। हम ऐसे पहलुओं को मजबूत करते हैं और आगे बढ़ते हैं। इस समय हम बड़े मैचों के लिए टीम का नेतृत्व करने की कोशिश करते हैं और ऐसा प्रभाव डालते हैं जो दूसरों को आराम देगा। एक बार जब शुरुआत अच्छी हो जाती है तो सभी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
Leave a comment