IND VS PAK T20: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, जानें दोनों टीम की संभावित प्लेइंग

IND VS PAK T20: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, जानें दोनों टीम की संभावित प्लेइंग

नई दिल्ली: आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीम के बीच यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान का टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला होगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर के उम्मीद में उतरेंगे।

भारत और पाक के बीच महामुकाबला

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच एक साल बाद हो रही है। पिछले साल भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला गया था। हालांकि पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी और बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था और ये पहला बार हुआ था कि भारत किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारा था। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार यानी आज खेला जाएंगे और भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से है। टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा।

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान की टीम लगभग तय

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

Leave a comment