IND vs PAK: Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का टॉस पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद।
पलहगाम हमले के बाद पहली भिड़ंत
पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार ये दोनों ही देश क्रिकेट के मैदान पर आपस में भिड़ रहे हैं। क्रिकेट के इस महासंग्राम पर सारी दुनिया की नजरें हैं। इस महामुकाबले में शुभमन गिल बनाम शाहीन अफरीदी के अलावा सूर्यकुमार यादव बनाम हारिस रऊफ की भिड़ंत देखने को मिलेगी। सितारों से सजी भारतीय टीम फिर से पाकिस्तानी टीम को चारों खाने चित करने के लिए तैयार है।
देशभर में गुस्सा
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही मैच दुबई में खेला जा रहा है लेकिन भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है। भारतीय प्रशंसक मैच के बहिष्कार की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में भी चर्चा हुई है। खिलाड़ियों को कई निर्देश भी दिए गए हैं।
Leave a comment